कौशाम्बी, अक्टूबर 23 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने एक सूने मकान से ताला तोड़कर नकदी-गहने समेत लाखों का माल पार कर दिया। घटना की जानकारी गृहस्वामी को गुरुवार की सुबह हुई। उनकी तहरीर लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में फिलहाल मुकदमा नहीं कायम किया गया है। भीखमपुर निवासी राजेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र केशव लाल ने बताया कि 21 अक्तूबर को प्रयागराज में उनके भाई की हत्या कर दी गई थी। पूरा परिवार प्रयागराज में ही था। यहां गांव के मकान में ताला बंद था। बुधवार की रात मेन गेट का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर आलमारी-बक्सों का ताला तोड़कर दो लाख 20 हजार रुपया नकद, सोने की दो जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक नथिया, चेन व चांदी के कुछ जेवरात उठा ले गए। गुरुवार सुबह पड़ोसियों से घट...