बरेली, जनवरी 23 -- दुनका, संवाददाता। क्षेत्र में बेखौफ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हल्दी कलां चौकी से डेढ़ किमी दूर स्थित गांव सहौर में गुरुवार रात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया। सीहोर निवासी बिजनेश मीरगंज में रहकर नौकरी करते हैं। गुरुवार रात में चोर उनके घर में घुसकर बर्तन, गैस सिलेंडर, गर्म कपड़े आदि सामान चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुब पड़ोसियों ने ताला टूटा देख बिजनेश को सूचना दी। सूचना पर वे घर पहुंचे तो सामान अस्त व्यस्त देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। बिजनेश ने चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। सीहौर गांव में अब तक चोरी की आठ घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस के खुलासा न करने से चोरों के हौसले बुलंद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...