कौशाम्बी, अक्टूबर 22 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद भरवारी कस्बे की गुलाब विहार कॉलोनी में रहने वाले एक शिक्षक दंपती के मकान से बेखौफ चोरों ने ताला तोड़कर नकदी, गहने समेत करीब 20 लाख का माल पार कर दिया। दंपती बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाने पैतृक गांव गए थे। वापस लौटने पर उनको घटना की जानकारी हुई। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। गुलाब विहार कॉलोनी निवासी अंजली वर्मा और उनके पति धनंजय वर्मा दोनों सरकारी शिक्षक हैं। अंजली मंझनपुर डायट में तैनात हैं। जबकि, धनंजय अड़हरा स्थित परिषदीय स्कूल में अध्यापक हैं। दोनों बच्चों के साथ त्योहार मनाने चरवा क्षेत्र के पिपरी पहाड़पुर स्थित पैतृक गांव गए थे। इस दौरान सूने मकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर दो आलमारियों से करीब 20 लाख रुपया का नकदी-गहना उठा ले गए। ...