हापुड़, जनवरी 15 -- बीमार मां को इलाज के लिए मेरठ ले जाने के बाद बेखौफ चोर आंगन में लगा लोहे का जाल काटकर अंदर घुस गए, जो सेफ का ताला तोडक़र उसमें रखी नगदी समेत लाखों के जेवरात लेकर चंपत हो गए। गढ़ दिल्ली लखनऊ हाइवे किनारे कालोनी में मंदिर के पास रहने वाला अनिल कुमार ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है, जो परिजनों के साथ बुधवार को अपनी बीमार मां को लेकर उपचार कराने मेरठ अस्पताल में गया हुआ था। जहां से वापस लौटने पर आंगन में लगा लोहे का जाल कटा होने के साथ ही कमरे में रखी सेफ का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। कमरे में रखे कपड़ों समेत घरेलू उपयोग का सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था। पीडि़त ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान एक स्कूटी, वाशिंग मशीन, इनवर्टर बैट्री, एलईडी, दो एसी, तीस हजार की नगदी समेत करीब पांच लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेव...