संभल, नवम्बर 20 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सैंडोरा में मंगलवार की देर रात चोरों ने बंद पड़े मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये का माल साफ कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। गांव निवासी भूरे परिवार सहित दिल्ली में मजदूरी करते हैं। चोरों ने मंगलवार देर रात उनके बंद मकान का ताला तोड़ दिया। अंदर प्रवेश कर चोरों ने संदूक व अलमारी खंगाल डाली। घर से सोने-चांदी के आभूषण, पीतल के बर्तन और अन्य कीमती सामान गायब कर ले गए। चोरी का पता बुधवार सुबह तब चला जब पास में रहने वाले उनके भाई करण सिंह ने टूटे ताले को देखा। घर का दरवाजा खुला देखकर वह सन्न रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निशांत कुमार राठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और...