संभल, नवम्बर 27 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात बेखौफ चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया। चोर तीन घरों से नकदी-जेवर समेट लाखों रुपये का सामान समेटकर ले गए, जबकि एक घर में कुछ सामान नहीं मिला। वहीं जाग होने पर एक घर से चोरों को वापस लौटना पड़ा। बुधवार सुबह चोरी की जानकारी हुई, तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई, जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। पीड़ित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस रात को गश्त नहीं करती है। जिससे चोरों के हौंसले बुलंद हैं। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी गई। थानाक्षेत्र के गांव रसूलपुर धतरा निवासी जुगेन्द्र सिंह मंगलवार रात परिवार के सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे। रात को किसी समय चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हो गए और कमरे का ताला तोड़कर अ...