संभल, मई 24 -- असमोली थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने बिजली के पोल पर चढ़कर घर में घुसकर नकदी-जेवर समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। गृहस्वामी ने पुलिस में चोरी की तहरीर दी है। असमोली थाना क्षेत्र के गांव मालपुर में बीती रात चोर एक ग्रामीण के घर में घुस आए। शाहिद हकीम पुत्र बुद्धा गांव में ही टूटी हुई हड्डी जोड़ने का काम करता है, ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी बाहर बरामदे में सो रहे थे,चोर कमरे की खिड़की तथा एक कमरे का ताला तोड़कर तीनों कमरों से लाखों का सोना तथा डेढ़ किलो चांदी 90 हजार रुपए नकदी ले गए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...