कौशाम्बी, अगस्त 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। पइंसा थाना क्षेत्र के अनेठा गांव में मंगलवार की रात बेखौफ चोरों ने दो घरों से नकदी-गहने समेत करीब सात लाख का माल पार कर दिया। घटना की जानकारी गृहस्वामियों को सुबह हुई। उनकी तहरीर लेकर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। हकीमपुर मजरा अनेठा निवासी माता प्रसाद पुत्र स्व. बंशीलाल किसानी करते हैं। मंगलवार की रात खाने के बाद वह और उनके परिवार के सदस्य सो गए। इस दौरान पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर भीतर घुसे चोर आलमारी-बक्सों का ताला तोड़कर 70 हजार रुपया नकद समेत करीब पांच लाख कीमत का गहना पार कर दिया। इसके बाद चोरों ने पड़ोस की चंपाकली पत्नी रामचंद्र के घर सेंधमारी की। घटना के दौरान चंपा देवी घर पर नहीं थी, वह रिश्तेदारी फतेहपुर गई थी। चोर उसके यहां से भी गहनों व अन्य सामान समेत लगभग दो लाख का माल उठा ले गए।...