चंदौली, जुलाई 19 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया कला गांव के समीप शुक्रवार को बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े एक कीटनाशक खाद की दुकान के गल्ले में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। बिछिया कला गांव के समीप सर्विस रोड के किनारे गाजीपुर जिले के सिंगारपुर गांव निवासी विजय कुमार सिंह किराए के मकान में बाला एंग्रीजंक्शन कीटनाशक खाद की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की दोपहर में दुकानदार शटर गिराकर दुकान के पीछे नहाने चला गया। इस बीच हौसला बुलंद चोरों ने दुकान का शटर खोलकर गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए। दुकानदार वापस आया तो गल्ला टूटा देख सन्न रह गया। उसने तत्काल डायल 112 नंबर पुलिस को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर आगे की कार्यवाई में जुट गई। भुक्तभो...