सहारनपुर, अक्टूबर 5 -- थाना सरसावा क्षेत्र के गांव अलीपुरा में बेखौफ चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर ली। परिवार सगाई समारोह में शामिल होने गया था। चोर सोने-चांदी के आभूषण और लाखों रुपये की नगदी हाथ साफ कर गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके साथ फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देख रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा निवासी कर्म सिंह गांव में ही परचून की दुकान करते हैं। शनिवार की शाम लगभग पांच बजे वह अपनी पत्नी बेबी और पांच बच्चों के साथ चंडीगढ़ में अपनी साली की लड़की की सगाई में शामिल होने के लिए गए थे। रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर सूचना दी की घर के ताले टूटे पड़े है। घटना का पता चलते ही कर्म ...