लखनऊ, अगस्त 6 -- माल, संवाददाता। पिपरी कुराखर गांव में मंगलवार रात चोरों ने चार घरों से नकदी, जेवर सहित लाखों का माल पार कर दिया। बुधवार सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई, तब पुलिस को सूचना दी। पिपरी कुराखर गांव निवासी रामस्वरूप के मुताबिक बुधवार सुबह सो कर उठे तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर कमरों में देखा तो सभी कमरों में रखे बक्शों का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि आठ हजार की नकदी, झुमकी, चांदी की जंजीर, माला, सोने की कील, नथ आदि जेवर, जरूरी कागजात चोरी हो गए थे। इसी तरह गांव के जितेंद्र ने बताया कि उनके घर से चोरों ने आभूषण व 15 हजार की नकदी चोरी हो गई। यहीं के रामखेलावन के घर से चोरों ने साढ़े तीन हजार की नकदी चोरी कर ली। हनीफ के घर को भी निशाना बनाते हुए चोरों ने हजारों के जेवर चोरी कर लिए। सभी पीड़ित...