सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। ढे़बरुआ थानाक्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों ने ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। बीते दिनों कई घरों में हुई बेखौफ चोरियों के बाद ग्रामीण खासा परेशान हो उठे हैं और रात भर जगकर घर की रखवाली में पहरेदारी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चोर शातिर हैं। वह ड्रोन कैमरों से घरों की रेकी कर रहे है। इससे उनका डर और भी बढ़ गया है। क्षेत्र के बढ़नी नगर, मिल कॉलोनी, बैरिहवा, मलगहिया, घरुआर, दुधवानियां, सेवरा, गुलरी और टीसम सहित ढे़बरुआ थाना के अधिकतर गांवों में ग्रामीण अब खुद ही रात में टोली बनाकर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात भर जागने के कारण उनका दिन का काम धंधा भी प्रभावित हो रहा है। वह सभी इस स्थिति से बेहद परेशान हैं। बीते 10 दिनों में ही क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन घ...