रांची, फरवरी 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी रांची में पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी लगातार आपराधिक घटनाएं हो रहीं हैं। ताजा मामला दशमफॉल इलाके का है। अपराधियों ने हथियार के बल पर दशमफॉल के पानसकाम इलाके में हथियार के बल पर दो बाइक लूटकर फरार हो गए। इस वारदात को अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया, जब युवक अपने महिला दोस्तों के साथ दशमफॉल घूमने के लिए जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद दशमफॉल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। हालांकि, अब तक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। चार अपराधियों ने पीटा, फिर बाइक लूट लिया बोकारो निवासी ऋतिक कुमार की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह और नीरज अपनी-अपनी महिला दोस्त के साथ अलग-अलग बाइक से 16 फरवरी को देवड़ी मंदिर से दशमफॉल घूमने के लि...