बेगुसराय, मई 29 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। संदलपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए वाद-विवाद के दौरान बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी करते हुए शनिवार की शाम सरेआम बीस सूत्री सदस्य सह हम नेता गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ विकास साह का अपहरण उनके परिजनों के सामने से कर लिया था। परिजनों के द्वारा इस घटना की तत्काल सूचना दिए जाने के बाद स्थानीय पुलिस अलग-अगल टीम गठित कर अपहृत बीस सूत्री सदस्य सह हम नेता की खोजबीन कर रही थी। इसी बीच अपहरण के 6 दिन बाद गुरुवार को मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहेब दियारा व जाफरनगर दियारा के आसपास अपहृत का शव बरामद हुआ। शव को देख कर लोग अनुमान लगा रहे थे कि अपराधियों ने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। उनके शरीर व सिर पर गहरे जख्म के निशान थे। गले में भी कटा हुआ निशान दिख रहा था। ग्रामीण बताते हैं ...