सीवान, अप्रैल 24 -- महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। महाराजगंज-मांझी बरौली मुख्य सड़क पर आकाशी मोड़ के समीप सुबह नौ बजे बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष सह टेघडा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष से बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पैक्स अध्यक्ष अमरेश कुमार गौतम ने इस मामले में स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की है। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में आए हथियाबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि अमरेश कुमार गौतम महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के रहने वाले हैं। बुधवार को बाइक पर सवार होकर सब्जी की खरीदारी करने के लिए सुबह आकाशी मोड़ के लिए निकले थे। सब्जी की खरीदारी करने के बाद घर वापस लौटते समय अपराधी पीछे से आ गए और रोक लिए। इस दौरान अपराधियों ने अपने पास रखे हथियार भी निकाल लिया और बाइक...