फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- फरीदाबाद। एनआईटी-एक में दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस दौरान झगड़े में हुए पथराव से एक कार और बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। मंगलवार को पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, एनआईटी एक स्थित 27 वर्षीय हिमांशु भाटिया सरकारी स्कूल के नजदीक दुकान चलाता था। सोमवार रात को वह अपने पिता के साथ दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। इसके बाद वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर अपने एक अन्य दोस्त से मिलने चला गया था। देर रात करीब 1:45 पर एनआईटी-एक के सी ब्लॉक में हिमांशु भाटिया पर भरत शर्मा नामक युवक ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। घायल को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पु...