गिरडीह, अप्रैल 29 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड के बेको में नवनिर्मित शिव पंच मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। कलश यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। यज्ञ कमेटी के सचिव टेकलाल चौधरी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए कलश यात्रियों सहित तमाम श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पानी और शरबत की व्यवस्था है। बताया कि कलश यात्रा सुबह पांच बजे निकाली जाएगी। चूंकि 10 किमी दूरी तक भ्रमण किया जाएगा। बता दें कि साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बेको में शिव पंच मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 29 अप्रैल से 9 मई तक 11 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। दूसरी ओर मुंडरो में नवनिर्मित देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज कलश यात्रा निकाली जाएगी। यज्ञ ...