कोडरमा, जुलाई 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार वित्तीय समावेशन विशेष अभियान के तहत केनरा बैंक झुमरी तिलैया शाखा द्वारा आगामी 8 जुलाई 2025 को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर बेकोबार पंचायत भवन में प्रातः 10:30 बजे से शुरू होगा। इस शिविर में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत निःशुल्क बैंक खाता खोला जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के तहत नागरिकों का बीमा और पेंशन सुविधा से पंजीकरण किया जाएगा। केनरा बैंक झुमरी तिलैया की ओर से सभी बेकोबार पंचायतवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और इस अभियान को सफल बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...