गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम के अभियंताओं ने करीब एक वर्ष पूर्व आंधी-तूफान में गिरे बिजली के खंभों को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई। इसके चलते खंभे जमीन पर गिर कर बेकार हो गए और तार गायब हो गए। तरकुलही गांव में फिलहाल बांस-बल्ली के सहारे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है। विद्युत उपकेंद्र रायगंज के अंतर्गत तरकुलहीं गांव में करीब एक वर्ष पूर्व आए आधी-तूफान में 11 केवी के तीन खंभे धराशायी हो गए। बिजली निगम के जिम्मेदारों ने गिरे हुए पोल की बिजली सप्लाई तो बंद कर दी लेकिन खंभों को दुरुस्त करना भूल गए। जमीन पर गिरे खंभे पड़े-पड़े खराब हो गए, तार का भी पता नहीं है। गांव के ही रहने वाले महेश कुमार बताते हैं कि पोल से करीब 50 घरों को बिजली आपूर्ति होती है। इस मामले को लेकर उपकेंद्र पर अभियंताओं को कई बार प्रार्थना पत्...