गिरडीह, फरवरी 11 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर बस स्टैंड परिसर स्थित मॉर्केट कॉम्प्लेक्स का फल एवं सब्जी शेड बेकार साबित हो रहा है। एक दशक से भी अधिक समय पूर्व निर्मित इस शेड का उपयोग अबतक नहीं हुआ है। लिहाजा शेड बनाने का उद्देश्य भी बेकार साबित हो रहा है। यह शेड इन दिनों कचरा डंप शेड बनकर रह गया है। मगर शेड की उपयोगिता के प्रति संबंधित विभाग गंभीर नहीं है। बता दें कि जीटी रोड फोर लेन चौड़ीकरण के दौरान बगोदर बाजार के विस्थापितों के लिए तत्कालीन विधायक महेन्द्र सिंह के प्रयास से मॉर्केट कॉम्प्लेक्स का सरकारी स्तर पर निर्माण किया गया था। इसमें बनाए गए कमरे को जीटी रोड फोरलेन से प्रभावित विस्थापितों के बीच आवंटित किया गया है। इसी परिसर में एक शेड भी बनाया गया है। शेड में फल एवं सब्जी दुकानों के लिए जगह आवंटित किया गया है। मगर एक दशक से अधिक समय ...