चंदौली, नवम्बर 26 -- चंदौली, संवाददाता । मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति के पांचवे चरण के तहत बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं ने बेकार वस्तुओं से साज सज्जा की सामाग्री बनाकर अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डा. सुकृति मिश्रा ने छात्राओं की ओर से बनाए गए साज सज्जा के सामाग्री का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने उद्यम शक्ति एवं प्रतिभा से निश्चित रूप से सफल एवं सशक्त जीवन व्यतीत कर सकती हैं। वह इस तरह के अपने कौशल से बेकार सामानों से उपयोगी वस्तुओं को बनाकर न केवल आय उत्पन्न कर सकती हैं। बल्कि अपशिष्ट प्रबंधन और स्थिरता के महत्व पर जागरूकता भी बढ़ा सकती हैं। इस तरह छात्राओं के प्रतिभाओं में निखार भी आता है। वही...