जमशेदपुर, फरवरी 15 -- जमशेदपुर पशुपति मिश्र अगर प्रशिक्षक अभिनव दृष्टिकोण रखनेवाला तथा ईमानदार हो और प्रशिक्षु में सीखने की इच्छा हो तो निश्चित तौर पर एक नया प्रयोग उभरकर सामने आता है। यह प्रशिक्षु के जीवन को नई दिशा देकर जीवन में बदलाव ला देता है। ऐसा ही एक अभिनव प्रयोग उद्यमिता के क्षेत्र में सामने आया है। टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित 20 महिलाओं की टीम ने उद्यमिता के क्षेत्र में नई क्रांति ला दी है। टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित पोटका की स्वयं सहायता समूह प्रगति उद्योग महिला समिति की 10 तथा सोनारी सेंटर में संकल्प उद्योग महिला समिति की 10 महिलाओं ने मिलकर बेकार फूलों से अगरबत्ती निर्माण का अनोखा तरीका खोज निकाला है। मंदिरों व नदियों से इकट्ठा किया फूल सितंबर 2024 में 20 महिलाओं ने फूलों के कचरे को अगरबत्ती में बदलने का ...