गढ़वा, अक्टूबर 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जीएन कान्वेंट स्कूल में दीपावली के अवसर पर बेकार सामग्री से हैंड-क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ। स्कूल प्रांगण में जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए वेस्ट मटेरियल से हैंड-क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद मदन प्रसाद केशरी व विद्यालय के उपप्राचार्य बसंत ठाकुर ने संयुक्त रूप से प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर संबोधित करते निदेशक केशरी ने कहा कि आज के समय में जब चारों ओर कचरा और प्रदूषण बढ़ रहा है तब हमें यह सीखना चाहिए कि किस तरह बेकार पड़ी चीजों को फेंकने के बजाए उन्हें उपयोगी बनाया जा सकता है। बेकार चीजों से नई चीजें बनाना न केवल एक रचनात्मक कला है बल्कि यह पर्यावरण की रक्षा करने का एक सुंदर तरीका भी है। उन्होंने कहा कि हमारे घरों में ब...