नवादा, जून 28 -- रोह, निज प्रतिनिधि सरकारी शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने के लिए मॉडल स्कूल की योजना मूर्त रूप लेने से पहले ही दम तोड़ दी है। इस योजना के तहत रोह प्रखंड के घोराही गांव में मॉडल स्कूल का भव्य भवन भी बनाकर खड़ा कर दिया गया है। मगर इस मॉडल स्कूल से आसपास गांवों के छात्र-छात्राओं को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। हाल यह है कि करोड़ों रुपये की लगत से बनाया गया मॉडल स्कूल का भवन बिना उपयोग की वजह से अब खंडहर बनने लगा है। पूरे भवन परिसर में गंदगी भरी पड़ी है। सैकड़ों जगहों पर लोगों ने शौच त्याग दिया है। यूं कहा जाय कि यह भवन खुले में शौच करने वालों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। मॉडल स्कूल का यह भवन नशेड़ियों के लिए भी सुरक्षित अड्डा बना हुआ है। वर्तमान में इसकी बदतर स्थिति का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि इ...