नई दिल्ली, मई 17 -- उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल ने 'मिशन जीरो स्क्रैप' अभियान के तहत एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अनुपयोगी और बेकार पड़े कबाड़ को निस्तारित कर 26.54 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। यह राशि निर्धारित लक्ष्य 18 करोड़ रुपए की तुलना में लगभग 47 प्रतिशत अधिक है, जो कि मंडल के बेहतरीन प्रबंधन और प्रयासों को दर्शाता है। जयपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उपलब्धि मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार के नेतृत्व में भंडार विभाग द्वारा सतत और संगठित प्रयासों के कारण संभव हुई है। कबाड़ निस्तारण अभियान के तहत स्टेशनों, रेलखंडों, डिपो, वर्कशॉप्स, शेड और अन्य रेलवे परिसरों को कबाड़ मुक्त करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। जयपुर मंडल में 1 अप...