धनबाद, जुलाई 20 -- धनबाद । बेकारबांध स्थित श्रीसिद्ध नागेश्वर शिव साईं मंदिर के स्थापना दिवस पर 25 जुलाई को मनाया जाएगा। इस मौके पर पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह मंदिर का 59वीं वर्षगांठ होगी। मंदिर के मुख्य पुजारी ओम पाठक ने बताया कि इस विशेष अवसर पर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। भगवान शिव, साईं बाबा एवं अन्य देवताओं की पालकी यात्रा की तैयारी चल रही है। इस शोभायात्रा में प्रत्येक वर्ष सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...