धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बेकारबांध गुप्तेश्वर कॉम्पलेक्स के उत्तर पूर्व गेट के पास पुराने और जर्जर दुकान में शराब दुकान खोलने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। एसएसपी को पत्र लिखकर स्थानीय लोगों ने इस पर रोक लगाने की मांग की है। एसएसपी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि गुप्तेश्वर कॉम्पलेक्स में 62 परिवार 20 वर्षों से रह रहे हैं। इस कॉम्पलेक्स में कई बैंक और डॉक्टर क्लिनिक सहित कई संस्थान भी हैं। शराब दुकान खुलने से सबको परेशानी होती है। असामाजिक तत्वों का यहां हमेशा जमावड़ा लगा रहता है। जहां शराब दुकान खुलने का प्रस्ताव है, वहां से सूर्य मंदिर, परिसदन, डीसी आवास और अन्य महत्वपूर्ण संस्थान चंद कदम की ही दूरी पर हैं। इसलिए इस जर्जन कंस्ट्रक्श में शराब दुकान नहीं खुलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...