धनबाद, मई 23 -- धनबाद बेकारबांध में युवती से छेड़खानी के बाद जमकर मारपीट हुई। घटना गुरुवार शाम की है। दअरसल बिजली कॉलोनी के रहनेवाले कुछ युवक बेकारबांध घुमने आए थे। उनके साथ यूपी से आई उनके कुछ रिश्तेदार भी थे। रिश्तेदारों ने युवती से छेड़खानी शुरू कर दी। वहीं खड़े एक स्थानीय युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में सूचना पाकर बेकारबांध के स्थानीय युवक मौके पर पहुंच गए और छेड़खानी कर रहे युवकों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...