धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बेकारबांध में पॉलीटेक्निक मोड़ के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन ने रेल पोल (लोहे का बिजली पोल) को धक्का मार दिया। इससे 11 केवीए के तार के साथ पोल लटक गया। पोल बीचोंबीच लटक रहा था। पूर्व पार्षद अशोक पाल ने सबसे पहले लटकते पोल को देखा। उन्होंने तत्काल बिजली विभाग और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से वहां पर पुलिस बैरिकेडिंग लगा दी गई ताकि आवाजाही न हो अन्यथा लोगों पर पोल किसी पर भी गिर सकता था। दोपहर में मरम्मत कार्य शुरू हुआ। बिजली विभाग ने किरोन मंगाकर मरम्मत का काम शुरू किया। पहले टूटे हुए पोल को हटाया गया फिर नया पोल लगाया गया। इस दौरान वहां जाम की स्थिति बन गई। ट्रैफिक विभाग ने किया रूट डायवर्ट मरम्मत कार्य के दौरान ही कार्मल स्कूल की छुट्टी हो गई, जिसके कारण वहां जाम और भीषण हो ग...