प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 21 -- रामपुर बावली, हिन्दुस्तान संवाद। मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहा युवक रास्ते में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालगंज कस्बे के दीवानी वार्ड मनीपुर निवासी रामखेलावन का 27 वर्षीय बेटा ओमप्रकाश विश्वकर्मा रविवार को बाइक से मजदूरी करने गया था। शाम करीब तीन बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। शिवदीन का पुरवा वर्मानगर के पास मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक बेकाबू हुई और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना में युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी पर...