अमरोहा, मई 14 -- अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार को बचाने के फेर में बेकाबू हुई स्कार्पियो फर्नीचर की दुकान में जा घुसी। हादसे में स्कार्पियो चालक के अलावा फर्नीचर की दुकान में बैठे दो लोग गंभीर घायल हो गए। हड़कंप के बीच स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर आनन-फानन तीनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई। हादसे की जांच-पड़ताल कर क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। मामले में देर शाम तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी। मंगलवार दोपहर हादसा थाना क्षेत्र में अमरोहा-बिजनौर मार्ग स्थित गांव बादशाहपुर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बिजनौर जिले की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो का चालक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार फिगो कार को बचाने के चक्कर में स्टेयिरंग से नियंत्रण...