कोडरमा, फरवरी 17 -- मरकच्चो । नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्यमार्ग स्थित पुरनाडीह पुल के पास रविवार को अनियंत्रित होकर हाइवा पुल से नीचे जा गिरा। घटना में हाइवा चालक बाल-बाल बच गया। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार उक्त हाईवा डोमचांच से पुरनाडीह की ओर जा रहा था इसी दौरान पुरनाडीह नदी के पुल पर पहुंचते ही हाइवा अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरा। घटना के बाद हाइवा चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...