कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- सरायअकिल थाने के कुंडारी गांव में मंगलवार दोपहर शादी के दहेज का सामान लादकर जा रहा पिकअप बेकाबू होकर घर में घुस गया। हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि पिकअप पर सवार और दरवाजे पर बैठे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत चिरला मुंजप्ता गांव निवासी संदीप सिंह पुत्र फूलचंद्र की बरात सोमवार रात मंझनपुर के ओसा गांव गई थी। सुबह विदाई के बाद दहेज में म्ािंले सामान को भाड़े के पिकअप में लादकर चालक चिरला मुंजप्ता के लिए जा रहा था। पिकअप पर ही दूल्हे के भाई राम मिलन, चाचा सुनील कुमार, तीन फूफा ...