गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के संजयनगर सेक्टर-23 में गुरुवार को बाइक से साइड लगने के बाद कार बेकाबू होकर सड़क पर दौड़ गई। कार को बेकाबू देख लोगों ने भागकर अपनी चान बचाई। हालांकि, तीन लोग कार की चपेट में आकर चोटिल हो गए। गनीमत रही कि कार सोसाइटी के गेट से टकराकर रूक गई, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक संजयनगर सेक्टर-23 में गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एक कार पी-ब्लॉक से होते हुए जा रही थी। इसी दौरान कार ने एक बाइक को साइड मार दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। कार बेकाबू होकर सड़क पर दौड़ने लगी। कार से बचने को लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। स्थानीय लोगों के मुताबिक हड़बड़ाहट में चालक से कार सोसाइटी के गेट टकराकर रूक गई। घटना में तीन लोग चोटिल हो...