झांसी, नवम्बर 9 -- यूपी के झांसी में हादसा हो गया। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की सीमा पर बने कुरेचाबांध के तालाब में बेकाबू कार गिरकर पलट गई। हादसे में कार सवार कई लोग फंस गए। राहगीरों ने रेस्क्यू कर शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। रविवार को दोपहर मऊरानीपुर से एक बलेनो कार पलेरा की ओर जा रही थी। उसमें कुछ लोग सवार थे। कार सवार छतरपुर के गढ़ी मलेहरा के रहने वाले अश्वनी नायक ने बताया कि मऊरानीपुर में रहते हैं। रविवार को रिश्तेदारों के साथ घर जा रहे थे तभी रास्ते में पिकअप गाड़ी ने ओवर टेक किया। उसी के बचाने के चक्कर में कार तालाब में पानी में चली गई और पलट गई। इसके बाद सभी लोग दहशत में आ गए। चीख-पुकार मच गई। वहीं शोर सुनकर आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राहगीर मदद को दौड़े। लोग तालाब में कूदे। उन्होंने ...