अमरोहा, सितम्बर 23 -- जोया। हाईवे से गुजर रही निजी एंबुलेंस डिडौली में रविवार रात फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एंबुलेंस चालक सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एंबुलेंस दिल्ली से मुरादाबाद जा रही थी। हादसा रविवार रात डिडौली में फ्लाईओवर पर हुआ। मुरादाबाद के मोहल्ला जयंतीपुर निवासी अजय कुमार निजी एंबुलेंस चालक है। रात वह मुरादाबाद से एक मरीज लेकर दिल्ली जा रहा था। एंबुलेंस में मयंक, अर्पित, निखिल, विनीत और प्रयास सिंह निवासी लाइनपार मुरादाबाद सवार थे। पुलिस के मुताबिक डिडौली में फ्लाईओवर पर एंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को सीधा कराकर घायलों को उपचार के लिए जोया सीएचसी में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दु...