फिरोजाबाद, फरवरी 3 -- शिकोहाबाद। रविवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से आगरा की ओर जाते समय एक ट्रक अन्यंत्रित होकर पलट गया। हादसे से एक्सप्रेस वे पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पलटे हुए ट्रक को वहां से हटवाया। उसके बाद यातायात सामान्य हुआ। हादसे में ट्रक चालक मामूली रूप से घायल हो गया। रविवार को एक ट्रक चालक सलमान निवासी अलवर राजस्थान लखनऊ से सिल्वर रोल लेकर आगरा की ओर जा रहा था। जब ट्रक थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 51 माइल स्टोन के पास पहुंचा था कि तभी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा होते ही ट्रक में रखा सिल्वर तारों के रोल एक्सप्रेसवे पर बिखर गए। हादसे के दौरान कोई वाहन नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की जानकारी होते ही यूपीडा, इलाका पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने ट्रक को क्रेन की...