मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांटी नगर परिषद स्थित नेता चौक के समीप बुधवार की शाम हाइवा ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार कोठियां निवासी इरफान वारसी के 16 वर्षीय पुत्र नुरैन वारसी की मौत हो गई, जबकि उसके दादा उमर वारसी घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे थानेदार रविकांत पाठक ने लोगों को समझाकर शांत कराया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दादा के साथ नुरैन सब्जी लेने बाजार गया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सर्विस लेन पर छाई बिखरा हुआ रहता है। सर्विस लेन में भी तेज रफ्तार से गाड़ियां चलती हैं, जिस कारण हादसे होते रहते हैं। थानेदार ने ताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। इधर, किशोर की मौत से परिजनों में च...