लोहरदगा, फरवरी 1 -- कुडू,प्रतिनिधि। लोहरदगा के एनएच 75 कुडू- रांची रोड में कुडू के मुख्य भीड़ भाड़ वाले इलाके इंदिरा गांधी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक शुक्रवार की रात एक बेकाबू तेज रफ्तार हाइवा ने ट्रैक्टर और टेंपो को टक्कर मार दी। ट्रैकर में बैठे मालिक कुडू थाना क्षेत्र के उडुमुडू गांव निवासी शमीम अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र शमशाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को कुडू सीएचसी पहुंचाया। भागने के क्रम में तेज रफ्तार हाइवा ने एनएच 143 ए कुडू- लोहरदगा कुडू मुख्य मार्ग पर कड़ाक पुल के नजदीक लोहरदगा से आ रहे एक टेम्पो को भी अपने चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद टेम्पो और अनियंत्रित हाइवा भी सड़क के किनारे पलट गए। हादसे में टेंपो चालक कुडू के बरहनिया निवासी प्रकाश साव और उसमें सवार रांची जिले के पंडरी गांव निवासी मुंशफ ...