मुजफ्फरपुर, जून 8 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के अहियापुर चौर में शनिवार की दोपहर करीब दो बजे बेकाबू स्कॉर्पियो ने बाइक को रौंद दिया। उसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इसमें पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के बनकट निवासी अशोक पासवान के पुत्र गोलू कुमार (20) की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा साहेबगंज के हिम्मतपट्टी मुंडमाला निवासी शिवनाथ सहनी का पुत्र मिथुन कुमार (28) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिथुन का एक हाथ और एक पैर फ्रैक्चर हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने गोलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद मिथुन को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे दारोगा राकेश कुमार शर्मा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। बनकट निवासी चंद्रकिशोर च...