रामपुर, मई 20 -- भाजपा नेता महेंद्र मौर्य और पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसा उस समय हुआ जब वे चंडीगढ़ से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में अफजलगढ़ के पास महेंद्र मौर्य की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 फीट नीचे गहरे खड्ड में जा गिरी। जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे महेंद्र मौर्य स्वयं वाहन चला रहे थे और अफजलगढ़ क्षेत्र में उन्हें नींद की झपकी लग गई। इस कारण स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क से उछलकर गहरे खड्ड में जा गिरी और कई पलटे खाकर रुकी। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन सौभाग्यवश दोनों नेताओं को गंभीर चोटें नहीं आईं और वे हादसे में सुरक्षित बच निकले। घटना देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बमुश्किल दोनों को गाड़ी से बाहर निकालने में मदद की। हादसे के बाद दोनों नेता दूसरी गाड...