चम्पावत, दिसम्बर 9 -- लोहाघाट। लोहाघाट के मीना बाजार चौराहे में एक बेकाबू स्कूटी दुकान में जा घुसी। व्यापारी ने भागकर जान बचाई। गनीमत रही कि उस वक्त दुकान में कोई ग्राहक नहीं था। मीना बाजार चौराहे में चाय के दुकानदार कैलाश मेहता ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे स्कूटी सवार नाबालिग छात्र ने तेज रफ्तार स्कूटी को दुकान के अंदर घुसा दिया। अचानक स्कूटी तेजी से अपनी तरफ आते देख कैलाश मेहता दुकान के अंदर की ओर भागे। उन्होंने बताया कि छात्र सुबह के वक्त ट्यूशन पढ़ने आते हैं। कहा कि दुकान में ग्राहक होने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...