मुजफ्फर नगर, जुलाई 25 -- खतौली, संवाददाता। रतनपुरी थाना क्षेत्र में कल्याणपुर के समीप बेकाबू हुए स्कॉर्पियो के चालक ने बाइक व साइकिल सवार को टक्कर मारी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत स्कॉर्पियो को भी कब्जे में लिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को कल्याणपुर में बुढाना की ओर से तेज गति से सड़क पर दौड़ रही स्कॉर्पियो के चालक ने पहले साइकिल सवार को टक्कर मारी, उसके बाद सामने आई बाइक को टक्कर मारी। टक्कर लगने के बाद बाइक करीब 200 मीटर तक गाड़ी के साथ फिसलती चली गई। हादसे में साइकिल सवार होली पुत्र गुलफाम के अलावा बाइक सवार सावेज पुत्र खलील व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने लगा तो ग्रामीणों ने उसको रोक लिया।...