कन्नौज, जुलाई 13 -- कन्नौज, संवाददाता l शनिवार रात गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे पर एक तेज रफ्तार ओमनी वैन सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और वैन सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई l शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे फर्रुखाबाद से कानपुर की ओर जा रही ओमनी वैन जलालाबाद कस्बे के हाईवे के पास खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में कानपुर नगर के थाना अरौल के बकोठी खास निवासी 15 वर्षीय आयुष और सदर कोतवाली कन्नौज के सदिकापुर गांव निवासी जवाहर दोहरे पुत्र रामनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बकोठी खास निवासी अक्षय कटियार पुत्र राम भरोसे और राजा पुत्र बल्ले सहित छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की खबर मिलते ही म...