हल्द्वानी, अक्टूबर 30 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी की सड़कों पर तेज रफ्तार बेकाबू वाहन लोगों की जिंदगियां लील रहे हैं। इस साल नौ ऐसे मामले सामने आए जहां पर तेज रफ्तार वाहन लोगों को कुचलकर चलते बने। इन घटनाओं में दस लोगों की मौत हुई है। कमलुवागांजा रिलायंस मॉल के सामने इस साल हिट एंड रन का पहला मामला सामने आया। जहां बाइक सवार दो बच्चों व पिता को ट्रक ने कुचल दिया था। तीनों की मौत हो गई थी। इसके बाद आरटीओ रोड में एक बाइक सवार युवक को दूध वाहन ने कुचला। मुखानी में एक सप्ताह पहले घर के बाहर टहल रही महिला को स्कूटी सवार रौंद के फरार हो गया। महिला की अस्पताल में मौत हो गई। मुखानी में ही 26 अक्तूबर को परिवार के साथ बाजार आए एक शिक्षक को कार ने उड़ा दिया। उनका उपचार चल रहा है। बीते शनिवार को रामपुर रोड में एक सुपरवाइजर को थार ने और बरेली रोड में 25 अक...