गुड़गांव, जनवरी 21 -- गुरुग्राम। एक तेज रफ्तार वाहन ने 14 वर्षीय छात्र को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ सेक्टर-10ए थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से बिहार के सिवान निवासी सुरेंद्र शाह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ पातली में रह रहे हैं। वह वेल्डिंग का काम करते हैं। उनके चार बेटी और एक बेटा था। उनका बेटा 14 वर्षीय मनीष नौंवी कक्षा में जमालपुर के सरकारी स्कूल पढ़ाई कर रहा था। वह रविवार 18 जनवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे अपनी साइकिल से वजीरपुर में स्कूल की ड्रेस लेने के लिए निकला था। रविवार देर शाम तक जब बेटा मनीष घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रातभर परिजना बेटे की तलाश में जुटे रहे,लेकिन वह घर नहीं लौटा। सोमवार को पिता बेटे की...