गाज़ियाबाद, जनवरी 15 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र में गुरुवार शाम विवेकानंद फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दो साइकिल सवारों को रौंद डाला। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस आरोपी चालक को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि 15 जनवरी की शाम करीब छह बजे सूचना मिली कि विवेकानंद फ्लाईओवर के पास साइकिल सवार दो युवक सड़क पर गिरे पड़े हैं। सूचना पर कविनगर एसएचओ अनुराग शर्मा और उपनिरीक्षक अनीश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल सवारों को पीछे से टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत संजयन...