मुजफ्फरपुर, मई 5 -- गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित बेरुआ चौक पर सोमवार की दोपहर करीब दो बजे बेकाबू वाहन ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। इसमें सतघट्टा निवासी कृष्णदेव सहनी की पत्नी तारा देवी (78) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार को गायघाट सीएचसी से इलाज करवा कर तारा देवी लौट रही थी। इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर जा रहे चारपहिया वाहन ने रौंद दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गई। उसे आनन-फानन में सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। परिजनों की ओ...