गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में हुई घटना, आरोपी चालक को तलाश रही पुलिस गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र के बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने युवक और उसके नाबालिग साथी को टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। युवक के दादा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना जानी, जिला मेरठ के गांव खानपुर निवासी मीनू मलिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 नवंबर को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उनका 18 वर्षीय पोता आयान मलिक शाहपुर बम्हैटा निवासी अपने 11 वर्षीय साथी अजित कुमार के साथ किसी कार्य से बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लेन एन ग्रांड कंपनी के पास से जा रहा था। इसी दौरा...