उरई, नवम्बर 3 -- उरई। हमीरपुर में औंता नहर के पास रविवार रात बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें दंपति घायल हो गया और उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद पत्नी को मृत बताया। जबकि, पति का इलाज चल रहा है। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल टक्कर मारकर भागे वाहन का पता नहीं चला है। हमीरपुर के चिकासी थाना क्षेत्र के अमरपुरा के अजय पाल 30 वर्षीय पत्नी ममता के साथ राठ क्षेत्र के बिहनी जा रहे थे। वह हेलमेट नहीं लगाए था। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में औंता नहर के पास टक्कर मार दी। इससे दंपती सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने दंपती को सीएचसी भेजा। जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। मेडिकल कॉलेज में महिला की देर...